भारत को मिली कोरोना वैक्सीन पर खुशखबरी, एम्स में हुआ 16 लोगों पर ट्रायल, सामने आया ये रिजल्ट, जानकर उड़ जाएंगे होश

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट से वर्तमान में पूरी दुनिया जूझ रही है। पूरी दुनिया के साइंटिस्टों के लिए ये बीमारी एक चुनौती बनती जा रही है, जिसकी दवा या वैक्सीन कई देशों के चिकित्सक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही प्रयास इंडिया में भी किया जा रहा है। हिंदुस्तान के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कोवैक्सीन बन चुकी है, जिसका ट्रायल राजधानी के एम्स सहित 12 अन्य संस्थानों में किया जा रहा है, और इस पर बहुत बड़ी गुड न्यूज़़ सामने आ रही है।

Corona vaccine

खबर के मुताबिक, वर्तमान में एम्स में पहले दौर का मानव टेस्ट किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एम्स में अब तक 16 लोगों को वैक्सीन की डोज दे दिए गए है। पहले वॉलंटियर को वैक्सीन दिए हुए तकरीबन 2 हप्ते हो चुके है। शख्स लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है और अच्छी बात यह है कि 2 सप्ताहों के बाद भी उसमें कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीके के पहले चरण का ट्रायल पूर्ण हो चुका है।

अभी रोका हुआ है ट्रायल

जहां इस बता का पता चला है कि एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने कहा कि 2 सप्ताहों से शख्स पर निगाहें जमाए हुए है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वैक्सीन के लिए लगभग तीस लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के उपरांत ब्लड टेस्ट समेत अन्य टेस्ट किये जा रहे हैं, जिनमें 3 दिन का समय लग जाता है। फिलहाल ट्रायल को रोक दिया गया है।

Related News