चीन को सबक सिखाने के लिए हिंदुस्तान ने उठाया बड़ा कदम, सरहद पर किया ये काम

img

उत्तरखंड ॥ हिंदुस्तान और चीन के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता के बाद भी सीमा पर तनाव बरकरार है। चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के आसपास अपनी सेना तैनात रखी है। इसे देखते हुए हिंदुस्तान ने भी अपनी आर्मी तैनात कर दी है। चीनी फौज लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक जमी हुई हैं, लिहाजा हिंदुस्तान ने भी इसके जवाब में बड़ी तादाद में अपनी सेना खड़ी कर दी है। सीमा विवाद को देखते हुए हिंदुस्तान ने इस इलाके में रिजर्व फौज भी पहुंचा दी है।

सरकार के एक अतिविश्वस्त सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लद्दाख में चीन ने जो हरकत की है, उसे देखते हुए उसपर विश्वास नहीं किया जा सकता। उनकी मंशा क्या है, इसका भी कोई पता नहीं। इन सभी स्थितियों के मद्देनज़र लद्दाख क्षेत्र में अतिरिक्त फौज लगाई गई है। सिर्फ लद्दाख ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी सेना की पूरी तैयारी है।

सूत्रों ने बताया कि करीबी कोर से इन क्षेत्रों में इंफेंट्री के तीन डिविजन और 2 अतिरिक्त ब्रिगेड को तनाव वाले क्षेत्रों में भेजा गया है। हिमाचल प्रदेश में भी अतिरिक्त आर्मी लगाई गई है। अभी हाल में वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्ट। जनरल आरपी सिंह ने इस इलाके की अग्रिम पोस्ट्स का दौरा किया था।

पढि़ए-पतंजलि ने बना ली कोरोना वायरस की दवा, ठीक हो चुके हैं 80 प्रतिशत मरीज

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दौरे में हालात का जायजा लिया और आगे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैयार रहने का आदेश दिया। यही हाल उत्तराखंड राज्य के सीमाई क्षेत्रों का है जहां गढ़वाल और कुमाउं सेक्टर में सेना की सक्रियता बढ़ा दी गई है।

Related News