अरुणाचल प्रदेश, डोकलाम व फिर लद्दाख में बुरी साजिश रचते देखते हुए इंडियन आर्मी (Indian Army) ने चीन से सटी सरहद पर अपनी रक्षा तैयारियों को पहले से ही मजबूत कर लिया है। सरहद पर बड़े हथियारों और अतिरिक्त जवानों की तत्काल तैनाती के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि आज के अनिश्चित माहौल में किसी भी तरह के टकराव की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस तैयारी में पहाड़ों को फाड़कर इंडियन आर्मी (Indian Army) के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है। सरहद के पास ऐसे दो क्षेत्रों में मजबूत पुल बनाए गए हैं। बता दें कि पहाड़ों पर भारतीय सेना ने बड़ा कमाल (रास्ता बनाना) करना शुरू कर दिया है, जिससे चीन (दुश्मन देश) की मुश्किलें बढ़ सकती है।
किया गया 24 पुलों का निर्माण (Indian Army)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में चार प्रदेशों व दो केंद्रशासित राज्यों में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए 24 पुलों और तीन सड़कों को राष्ट्र को समर्पित किया। इन 24 पुलों में से नौ जम्मू-कश्मीर में, पांच लद्दाख में और 5 हिमाचल प्रदेश में, तीन उत्तराखंड में और एक-एक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हैं। तीन सड़कों में से दो लद्दाख में और एक वेस्ट बंगाल में है। (Indian Army)
Ludhiana Blast: मुल्तानी ने किया बड़ा खुलासा, बोला- पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहता है पाक
वनडे में कभी आउट ही नहीं हो पाए ये 2 इंडियन बल्लेबाज, आज जी रहें गुमनामी की जिंदगी
इस Mystery ब्वॉय के साथ Dinner Date पर दिखीं काजोल की बेटी न्यासा, फैंस बोले-‘ बड़े एक्टर का बेटा है’
पीयूष जैन मामले को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, घर बैठे ऐसे करता था अरबों का बिजनेस
साल 2022 में शुरू होगा पृथ्वी की बर्बादी का दौर, हुयी ये 3 भयानक भविष्यवाणियां!
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


