पीयूष जैन मामले को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, घर बैठे ऐसे करता था अरबों का बिजनेस

img

उत्तर प्रदेश॥ सुर्खियों में छाए परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के घर में मिली अपार संपत्ति के पश्चात अब जांच एजेंसियों (investigative agencies) को रोजाना नई-नई बातों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस पूरे केस में एक और सनसीखेज खुलासा हुआ है।

Piyush Jain

डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की जांच में पता चला है कि परफ्यूम डीलर पीयूष जैन ने भी कारोबार में लेन-देन का एक नया तरीका खोजा था। परफ्यूम का कच्चा माल विदेशों और खासकर दुबई में भेजने के बाद वह सोने के बिस्कुट के रूप में पेमेंट लेता था। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में डीआरआई को सबूत भी मिल गए हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के घर और फैक्ट्री से जो सोना बरामद हुआ है, वह भी उसी भुगतान के बदले में आया है।

विदेशों तक फैला हुआ बिजनेस

यूएई के साथ ही परफ्यूम डीलर पीयूष जैन का बिजनेस सिंगापुर में फैला था। वो वहां भी ईत्र का कच्चा माल या कहें चंदन का तेल एक्सपोर्ट किया करता था। इसके बदले में सिंगापुर से भी उसे सोने के बदले पेमेंट होता था। जांच एजेंसी को शक है कि पीयूष जैन पेमेंट का ये तरीका इसलिए रखता था जिससे वो कर बचा सके और किसी को इसकी भनक ना पड़े।

 

Related News