img

वॉशिंगटन। अमेरिका (US) के कैलिफॉर्निया में भारतीय मूल के परिवार के 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हत्यारों ने 8 महीने के मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा।बताया जा रहा है कि पहले इन लोगों को मर्स्ड काउंटी से किडनैपप किया गया। अभी इन सबकी तलाश की ही जा रही थी कि इनकी मौत की खबर मिली। कैलिफॉर्निया प्रशासन ने भारतीय मूल के परिवार के लोगों की मौत की पुष्टि की है।

ये परिवार सोमवार की रात से लापता था। इस केस 48 साल के एक शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जा रही है। हालांकि शुरुआती दौर में किडनैपिंग का लग रहा यह केस अब बड़ा मोड़ ले चुका है। इस जघन्य हत्याकांड से शहर भर में सनसनी फैल गई है और भारतीय मूल के लोगों में दहशत बनी हुई है। मर्स्ड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके का कहना है कि ये घटना बेहद जघन्य और डराने वाली है। खबरों की मानें तो पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसे सर्विलांस वीडियो में देखा गया था। (US)

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये शख्स परिवार को जबरदस्ती ट्रक में धकेल कर बैठा रहा है। बताया जा रहा है कि 8 महीने का बच्चा और उसकी मां जसलीन कौर, पिता जसदीप सिंह और अंकल अमनदीप सिंह सोमवार से ही लापता थे। इसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। शिकायत मिलने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी लेकिन परिवार के सभी लोगों के शव ही पाए गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिरासत में लिए गए शख्स पर 2005 में भी बंदूक के दम पर लूटपाट करने और दूसरे लोगों को फंसाने का आरोप दर्ज है। (US)

इस केस में पुलिस का मानना है कि वह अकेला नहीं था और उसके साथ कुछ और भी लोग थे जिन्होंने साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें जसदीप और अमनदीप सिंह के हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं। इन्हें हथियारों का डर दिखाकर ट्रक में जबरन चढ़ाया जा रहा है। इसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर रवाना हो जाते हैं। वहीं वे बंदूकधारी बच्चे को लिए हुए जसलीन को भी अपहृत करके अपने साथ ले जाते हैं। (US)

America firing : मेक्सिको के सिटी हॉल में अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत18 लोगों की मौत,

First Hindu Temple in Dubai : दुबई में बनाया गया है पहला हिंदू मंदिर, देखें भव्य मंदिर के अंदर की तस्वीरें

--Advertisement--