img

indian railway: रेलवे ने समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी और जीवधारा स्टेशनों के बीच ROB के गर्डर लांचिंग के चलते रेलगाड़ियों के परिचालन में फेरबदल किया है। इसके कारण ट्रेनों के वक्त में परिवर्तन हो रहा है और कुछ ट्रेनें आंशिक समापन/प्रारंभ और पुनर्निर्धारित कर चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, कुछ ट्रेनें 45 मिनट देरी से चलेंगी।

देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची

  • तारीख 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली ट्रेन नंबर 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • डेट 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी नंबर 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली गाड़ियों की फेहरिस्त

  • तारीख 23 और 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी नंबर 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पीपरा में किया जाएगा।
  • डेट 23 और 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली रेल नं. 05507 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सेमरा में किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन नं. 05262 रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पीपरा से किया जाएगा.
  • 23 और 24 जुलाई को मेहसी से खुलने वाली रेल 05508 मेहसी-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सेमरा से किया जाएगा.

आधे घंटे देरी से चलेगी ट्रेन

आपको बता दें कि 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली रेल नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और पिपरा के मध्य आधे घंटे देरी से चलेगी।

--Advertisement--