नई दिल्ली। इस वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे (Indian Railway) के यात्री वर्ग में होने वाली आय से रेलवे के राजस्व में 92 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एक अप्रैल से आठ अक्तूबर के बीच इस मद में रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही है। उस संबंध में रेलवे की तरफ से मंगलवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी गई है।
विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार भारतीय रेलवे (Indian Railway) का यात्री राजस्व पिछले वर्ष एक अप्रैल से आठ अक्टूबर की अवधि के दौरान मूल आधार पर 17,394 करोड़ रुपये था। रिजर्वेशन सेगमेंट में इस अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या बीते वर्ष की समान अवधि के 34.56 करोड़ की तुलना में 42.89 करोड़ रुपये अधिक है, जो 24 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से आठ अक्टूबर 2022 की अवधि तक आरक्षित यात्री खंड से रेलवे का राजस्व 26,961 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के राजस्व 16,307 करोड़ रुपये की तुलना में 65 फीसदी अधिक है।(Indian Railway)
अनारक्षित यात्री खंड में इस अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या बीते साल की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ रुपये की अपेक्ष 268.56 करोड़ रुपये है, इस तरह इसमें 197 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल से आठ अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री सेगमेंट से जेनरेट किया गया राजस्व 6,515 करोड़ रुपये रहा। जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि के दौरान राजस्व 1,086 करोड़ रुपये था। इसमें भी 500 फ़सिद का इजाफा हुआ है।(Indian Railway)
Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today 13 October 2022 : पढ़िए आज का राशिफल, जानिए कैसा होगा आपका ये दिन
--Advertisement--