भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें, इस खतरनाक देश से हाथ मिलाने जा रहा पाकिस्तान

img

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान व रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के अगले महीने चीन में मिलने की उम्मीद है। चीन में होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का समर्थन करने के लिए दोनों मुल्कों के नेता अगले महीने चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान पुतिन और पाक पीएम के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है।

Imran khan

जानकारी के मुताबिक यूएसए सहित कई पश्चिमी मुल्कों ने बीजिंग विंटर ओलंपिक का बॉयकाट किया है। ऐसे में पाक पीएम व पुतिन चीन के साथ खड़े होकर अपनी एकता दिखाने की कोशिश करेंगे। हालांकि रूस की चीन व पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियों से हिंदुस्तान की मुश्कलें बढ़ सकती हैं।

शक्ति प्रदर्शन करेगा चीन

आपको बता दें कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक चीन के प्रेसिडेंट जिनपिंग के लिए एक शक्ति प्रदर्शन भी है। यह प्रोग्राम 4 फरवरी से 20 फरवरी तक बीजिंग के भिन्न भि्न्न इलाकों में आयोजित किया जाएगा। रूस, चीन व पाकिस्तान का एक साथ आना पूरे एशिया की शांति और स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।

 

Related News