img

देहरादून। इस साल ऐसा लग रहा है कि दीपावली का त्यौहार लोगों के लिए काफी फीका साबित होने वाला है। दरअसल, हाल ही में बढ़ी महंगाई (Inflation bomb exploded before Diwali) आम लोगों की रसोई पर सीधा असर डालेगी। बताया जा रहा है कि त्योहार से पहले ही आटा, चावल, तेल, दूध समेत कई खाद्यान्न के दामों में पांच से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। वहीं के दाम बढ़ने से इससे बनने वाले उत्पाद भी महंगे होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई ने गृहिणियों को परेशान कर दिया है।

महंगी हो सकती हैं मिठाइयां (Inflation bomb exploded before Diwali)

पिछले दिनों अमूल और मदर डेरी के दूध के दाम दो रुपये बढ़ गए हैं। दो महीने के अंदर यह दूसरी बढ़ोतरी है। ऐसे में अब दूध की कीमत 61 से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। दूध के दाम बढ़ने से दही, मक्खन और मह्वा भी महंगा हो गया है जिसके चलते मिठाइयों के भी दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।(Inflation bomb exploded before Diwali)

आटा और चावल भी हुआ महंगा

बीते के हफ्ते में आटा और चावल के दाम में भी 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। सामान्य चावल के दाम में चार से पांच फीसदी जबकि ब्रांडेड चावल के दाम में 10 रुपये किलो तक की वृद्धि हुई है।(Inflation bomb exploded before Diwali)

दो से पांच रुपये तक बढ़े दालों के दाम (Inflation bomb exploded before Diwali)

आटा-चावल के साथ दालों के दामों में भी इजाफा हो गया है। एक हफ्ते के अंदर कुछ दालों की कीमत में दो से पांच रुपये तक बढ़ोतरी हो गई। राजमा-छोले के दाम में भी इजाफा हुआ है।(Inflation bomb exploded before Diwali)

और बढ़ सकते हैं दाम

अगर आप दिवाली पर इलेक्ट्रोनिक्स का सामान खरीदना चाहते हैं तो अभी खरीद लीजिए। आने वाले दिनों में इसके भी दाम बढ़ सकते हैं। बताया जा रहा है इलेक्ट्रिक कंपनियों ने रेट 5-10 फीसदी बढ़ा दिए हैं।(Inflation bomb exploded before Diwali)

राहत: सोना-चांदी सस्ता (Inflation bomb exploded before Diwali)

एक तरफ खाद्यान्न की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोना-चांदी सस्ता हो गया है। एक तोला सोने में 1000 रुपये की कमी आई है। ऐसे में इस वक्त सोना (24 कैरेट) 52,250 तोला चल रहा है .(Inflation bomb exploded before Diwali)

Mumbai Local ट्रेन में भिड़ गईं महिलाएं, एक दूसरे को जड़े चाटे, खींचें बाल, Watch Video

Festival Special Train: इस डेट से छठ-दिवाली पर बिहार के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, See List

Weight Loss While Sleeping Tips : वजन कम करना है तो जानिए सोने का तरीका, मोटापे से परेशान है तो पढ़ें ये खबर

--Advertisement--