कुशीनगर। डायलिसिस (Dialysis) कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए पांच और बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है। वर्तमान में दस बेड पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। जिला संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ.एसके वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थित दस बेड पर डायलिसिस किया जाता है। इन बेड पर प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों का ही डायलिसिस (Dialysis) हो पाता है। एक मरीज का डायलिसिस करने में करीब चार घंटे का समय लगता है। ऐसे में अतिरिक्त बेड की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बेड बढ़ाने के लिए शासन में पत्राचार किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही डायलिसिस (Dialysis) के लिए पांच और बेड की सुविधा मिल जाएगी। बेड मिलते ही प्रतीक्षारत डायलिसिस के मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रानिक किडनी डिजीज के मरीजों का ही डायलिसिस (Dialysis) कराया जाता है। जिला अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले मरीजों में से 75 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती है, जबकि 25 फीसदी लोगों की सप्ताह में दो बार डायलिसिस की जाती है।
सप्ताह में दो बार होता है निःशुल्क डायलिसिस (Dialysis)
रामकोला ब्लाॅक के निवासी अवधेश वर्मा ने बताया कि उनकी करीब 48 वर्षीया पत्नी का तीन साल से कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस हो रहा है। डायलिसिस हर सप्ताह दो बार कराना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पत्नी की तीन साल पहले तबीयत खराब हुई। गोरखपुर के एक निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने किडनी की बीमारी बताया। इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ भी ले गए। वहां भर्ती कराया और दो बार डायलिसिस (Dialysis) भी हुई। उसके बाद गोरखपुर स्थित निजी अस्पताल में डायलिसिस कराने लगे। जब कुशीनगर जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा हुई तब से यहीं पर डायलिसिस करा रहे हैं । कुशीनगर में डायलिसिस की सुविधा मिलने से अनावश्यक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती है। सुविधा अच्छी है।
करीब 400 मरीजों की हो चुकी है डायलिसिस
जिला संयुक्त चिकित्सालय के डायलिसिस (Dialysis) प्रबंधक कैश अली ने बताया कि पहली नवंबर 2018 से शुरू हुए डायलिसिस सेंटर पर करीब 400 लोगों की 35 हजार डायलिसिस हो चुकी है।
89 मरीज प्रतीक्षा में
जिले में डायलिसिस (Dialysis) कराने के लिए कुल 89 मरीज प्रतीक्षा में हैं। पांच बेड और बढ़ जाने से प्रतीक्षारत मरीजों की भी डायलिसिस में सहूलियत होगी।
World Arthritis Day: समय रहते पहचान लें अर्थराइटिस के इन लक्षणों को, वरना हो जाएगी मुश्किल
Train Cancelled: आज रद्द हैं 124 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
--Advertisement--