img

daroga raped lady: बिहार के जमुई जिले में एक महिला ने झाझा थाना के सहायक थानाध्यक्ष (छोटा बाबू) जनार्दन ठाकुर पर रेप का सनसनीखेज इल्जाम लगाया है। महिला का दावा है कि दारोगा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसका यौन शोषण किया और मामले को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस के आला अफसरों से इंसाफ व सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, आरोपी दारोगा ने इन आरोपों को साजिश करार देते हुए खारिज किया है।

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे खाना नहीं देते, मारपीट करते हैं और घर से निकाल देते हैं। पिछले साल दिसंबर में बेटे द्वारा घर से निकाले जाने के बाद वह मदद मांगने झाझा थाना गई थी। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की और उसे दोबारा बुलाया। आरोप है कि सहायक थानाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर ने केस में मदद के बहाने उसे बुलाया और रेप किया। घटना के बाद दारोगा ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। डर के कारण महिला चार महीने तक चुप रही।

कोर्ट में शिकायत और सुरक्षा की मांग

महिला ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की। हालांकि, जमुई एसपी मदन कुमार आनंद सिंह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। एसपी ने फोन पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रोते हुए महिला ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि दारोगा ने धमकी दी थी कि जब तक जिले में रहूंगा, तुम्हें मेरे पास आना पड़ेगा।

आरोपी जनार्दन ठाकुर ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि महिला किसी के बहकावे में आकर उन पर झूठा इल्जाम लगा रही है। उन्होंने इसे साजिश करार दिया।