IPL 2022: मेगा ऑक्शन की डेट आई सामने ! जुड़ेंगी 2 नई टीमें, बढ़ेंगे 50 और क्रिकेटर

img

नई दिल्ली।। आईपीएल के आगामी सीजन के ऑक्शन की खबरे उजागर हुई आई है, साथ ही ये भी पता चला है कि इस सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जा सकता है। आगामी महीने (अगस्त) तक बीसीसीआई इसका टेंडर निकाल सकता है। इससे बीसीसीआई को मोटी कमाई होने की उम्मीद है। बता दें कि अब तक टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलती रही हैं। वहीं 2 टीमों के शामिल होने से अब इनकी तादाद बढ़कर 10 हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक अगस्त में बीसीसीआई दो नई टीमों का टेंडर निकाल सकता है। वहीं अक्टूबर तक IPL की दो नई टीमें मिल सकती हैं। गोयनका और अदानी ग्रुप IPL फ्रैंचाइज़ी खरीदने में सबसे आगे हैं। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में बीसीसीआई अगले साल जनवरी में मीडिया अधिकार को लेकर टेंडर जारी कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन कर सकता है। यानी प्लेयर्स की नए सिरे से नीलामी की जाएगी। वहीं हर टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी। मगर इसके लिए एक शर्त रखी गई है। जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा, उसमें तीन देशी और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होना जरुरी है। नहीं तो दो देशी और दो विदेशी खिलाड़ी होना अनिवार्य किया गया है। बीसीसीआई ऑक्शन के दौरान टीमों का वेतन बढ़ाने जा रहा है।

Related News