img

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में हराते ही आईसीसी टीम रैंकिंग में वनडे में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम को एक करारा झटका भी लगा क्योंकि पाकिस्तान नीचे खिसकती हुई चली जा रही है। भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका के बाद भारत ने ये कमाल किया।

इससे पहले साउथ अफ्रीका भी एक समय तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रह चुकी थी और इंडिया ने अब ये कमाल दिखाया है जिसमें तीनों फॉर्मेट में इंडिया नंबर वन हासिल कर चुकी है पोजीशन। मगर सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं अब क्रिकेटरों की बारी है और अब गिल की बारी है तो बात होगी यहां पर एक बार फिर से पाकिस्तान की भी शुभमन गिल जो रेस में बने हुए हैं। ओडीआई मैन्स बैटर की रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल करने के लिए।

इस पोजीशन पर फिलहाल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। मगर अगर शुभमन गिल को नंबर वन रैंकिंग हासिल करनी है तो बचे हुए दो मुकाबलों में उन्हें कुल 126 रन बनाने होंगे। इस सीरीज के शुरुआत में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने के लिए शुभमन गिल को 200 रनों की दरकार थी। पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल 74 रन बना चुके हैं। यानि की अब बचे हैं 126 रन।

126 रन बनते ही बाबर आजम को पीछे छोड़ के शुभमन गिल बन जाएंगे नंबर वन बैट्समैन। पूरी दुनिया में आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल का दबदबा देखने को मिल जाएगा। फिलहाल शुभमन गिल दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। अगर रैंकिंग की बात करें तो 857 रेटिंग के साथ बाबर आजम पाकिस्तान के पहले नंबर पर मौजूद हैं। 

--Advertisement--