_258349725.png)
Up Kiran, Digital Desk: बागपत ज़िले के बड़ौत इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के कैंपस में एक युवक का अर्धनग्न शव गुरुवार सुबह मिला। यह युवक कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव बिजेंद्र सिंह का भतीजा संयम सिंह था। सिर्फ 30 साल की उम्र में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में डर और हैरानी का माहौल है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मिला शव
गुरुवार सुबह करीब 7 बजे, जब कुछ लोग कॉलेज परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तब उन्होंने डेयरी विभाग के पास एक युवक का खून से लथपथ शव देखा। तुरंत कॉलेज स्टाफ को सूचना दी गई और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड भी जांच में जुट गए।
शरीर पर चोटों के गंभीर निशान, हत्या की पुष्टि की आशंका
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के सिर, चेहरे, छाती और कमर पर गहरी चोटों के निशान थे। दोनों हाथों पर पट्टियाँ बंधी थीं, जिससे लगता है कि उसे मौत से पहले बांधा या प्रताड़ित किया गया होगा। बड़ौत के सर्किल ऑफिसर विजय कुमार तोमर ने बताया कि हत्या किसी और जगह पर की गई और शव को कॉलेज में लाकर फेंका गया।
पढ़ा-लिखा परिवार, लेकिन अपराध का शिकार हुआ होनहार युवक
संयम सिंह एक पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उनके परिवार में कई लोग प्रशासनिक और न्यायिक सेवाओं में हैं — एक चचेरी बहन राजस्थान में एसडीएम हैं, दूसरी दिल्ली हाईकोर्ट में वकील। संयम के बहनोई भारतीय जनता युवा किसान संघ से भी जुड़े हैं। बावजूद इसके, वह एक क्रूर अपराध का शिकार हो गया।
मोबाइल स्विच ऑफ होते ही परिवार को लगी चिंता
संयम सिंह बागपत के बावली गांव के निवासी थे और मंगलवार की सुबह यह कहकर निकले थे कि वह दोस्तों के साथ हरिद्वार जा रहे हैं। लेकिन जब शाम से उनका फोन बंद आया, तो परिजन परेशान हो गए और उनकी तलाश शुरू कर दी। दो दिन बाद शव मिलने से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मर्डर केस, फॉरेंसिक और CCTV जांच में जुटी
परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट और कॉलेज के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।