ISIS ने सैन्य ठिकाने पर किया बड़ा आतंकी हमला, हमले में 53 सैनिकों की मौत, मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली॥ पश्चिमी-अफ्रीकी देश माली के पूर्वोत्तर में दहशतगर्दों ने शुक्रवार को आर्मी के एक ठिकाने पर हमला किया था, जिसकी जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन Islamic state (ISIS) ने ली है।

आतंकियों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल पर बयान जारी करते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ISIS ने एक अन्य बम ब्लास्ट की भी जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक फ्रांसी़सी जवान की मौत हो गई थी।

पढ़िएःअब इस देश से दुश्मनी मोल ले रहा है पाकिस्तान, कर दिया ऐसा ऐलान कि इमरान को पड़ सकता है पछताना

आतंकियों ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि खलीफा के सैनिकों ने इंडेलिमने गांव में माली सैनिकों के ठिकाने पर हमला किया। बता दें कि शुक्रवार को मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित माली सशस्त्र सेना (फामा) के ठिकाने पर ISIS ने हमला किया था। इस हमले में 53 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि 3 अन्य घायल हो थे। वहीं 20 लोग पूरी तरह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब भी रहे थे।

आपको बता दें कि 2012 में माली की आर्मी में बगावत हो गया था। उस दौरान विद्रोहियों ने अलकायदा के साथ मिलकर उत्तरी माली पर कब्जा कर लिया था। जिहादियों ने लगभग एक महीने पहले बुर्किना फासो से सटी सरहद के पास एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 40 सैनिक मारे गए थे। Islamic state (ISIS) ने शनिवार को मेनका शहर के पास भी एक IED ब्लास्ट किया था, जिसमें 24 वर्षीय फ्रांसीसी कारपोरल रोनन पाइंट्यू की मौत हो गई थी।

Related News