स्पेस में भारत की एक और सफलता, ISRO कल लांच करेगा ये सैटेलाइट

img

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सतीश धवन स्पेस से पीएसएलवी-सी51/अमाजोनिया-1 मिशन की उल्टी गिनती शनिवार सुबह 08:54 बजे शुरू हो गई।

यह रॉकेट पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल) का 53वां मिशन होगा। ये 28 फरवरी को पूर्वाह्न 10:24 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। हालांकि प्रक्षेपण मौसम की तत्कालीन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

ISRO के लिए इस साल का यह पहला मिशन होगा। इसके जरिए ब्राजील के अमाजोनिया-1 को लांच किया जाएगा। अमाजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट है और इसके साथ 18 अन्य सैटेलाइट्स को भी चेन्नई से करीब 100 किमी दूर श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा। इस उपग्रह से जंगलों की कटाई पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी और ब्राजील के कृषि और वन की समीक्षा में उपयोग होगा।

आज ISRO के अध्यक्ष शिवन ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएसएलवी 51 के एक नमूने को भगवान बालाजी के समक्ष अर्पित किया। मीडिया से बातचीत में उन्हों ने कहा की यह इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा।

Related News