img

डेस्क ।। दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है और इस दिन लोग नई चीजें खरीदते हैं। कुछ लोग बर्तन खरीदते हैं कुछ लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं कोई नया वाहन खरीदते है।

धनतेरस के दिन जो लोग बर्तन खरीदते हैं वे मुख्य रूप से कलश खरीदते हैं क्योंकि इस दिन कलश खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता यह है समुद्र मंथन के दौरान जब धन्वंतरि प्रकट हुए थे तो उनके हाथों में भी कलश था इसलिए ऐसा करना अच्छा माना जाता है।

पढ़िए- दूर होंगी सारी टेंशन मिलेंगे 11 लाख रुपए, इस दिवाली 75 रुपए से करें शुरूआत...

1- धनतेरस के दिन शुभ के तौर पर कलश खरीदा जाता है लेकिन शायद आपको मालूम नहीं होगा कि कभी भी खाली कलश घर नहीं लाना चाहिए।

2- इस दिन अगर आप कलश खरीद रहे हैं तो खाली कलश घर लेकर ना जाएं क्योंकि ऐसा करने से धन्वंतरि नाराज हो सकते हैं और आपको कंगाल बना सकते हैं।

3- जिस भी दुकान से आप कलश खरीद रहे हैं वह आपको खाली कलश ही देगा लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप इसे खाली लेकर घर ना जाएं। इससे मां लक्ष्मी भी आपसे नाराज हो सकती है।

4- इस दिन लोहे का कोई सामान या फिर लोहे के बर्तन खरीदना अशुभ माना जाता है इसलिए ऐसा ना करें।

फोटो- फाइल