दु:खी और ड‍िप्रेस रहना आसान है, खुश रहना नहीं: जैकलीन

img

नई दिल्ली॥ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बॉलीवुड में अपने स्‍ट्रगल और अपने “हैप्‍पी फेस” के पीछे की परेशानियों को साझा किया है। उन्‍होंने ने कहा कि खुश रहना बहुत मुश्किल है, जबकि दुखी और डिप्रेस रहना बेहद आसान है। जैकलीन ने हमेशा खुशदिल रहने पर कहा ‎कि “हमेशा खुश और पॉजिटिव रहने की सबसे नकारात्‍मक और परेशान करने वाली बात है कि जब भी आप कुछ अपने तरीके से करना चाहते हैं या अपनी कोई बात रखना चाहते हैं, कोई भी आपको सीरियसली नहीं लेता है।

सामने आया जैकलीन की चमकती त्वचा असली राज, रोजाना करती हैं ये काम

सब को लगता है कि आप किसी भी तरीके से कोई काम करो, ये बाद में उसपर अपनी रजामंदी दे ही देगी। मेरे साथ ये कई बार हुआ है कि जब मैं कोई चीज अपने तरीके से करना चाहती हूं या अपने लिए कोई स्‍टैंड लेना चाहती हूं तो लोग उसे उस तरीके से नहीं लेते, शायद इसलिए क्‍योंकि मेरा एटिट्यूड उतना कड़क नहीं है।”

जैकलीन आगे कहा ‎कि “मैं हमेशा खुश रहने की कोशिश करती हूं और मैं बता दूं कि ये बहुत मुश्किल काम है। हमेशा खुश रहना बहुत मुश्किल है, जबकि दुखी और डिप्रेशन में रहना बेहद आसान है। जब आप दुखी और डिप्रेस रहते हैं तो आपको बहुत सारा अटैंशन मिलता है, हर कोई आपके बारे में पूछता है ‘क्‍या हुआ, अरे से बड़ा दुखद है।’

लेकिन यदि आप हमेशा खुश रहते हैं तो लोगों को फर्क ही नहीं पड़ता और हर कोई सोचता है “वो ठीक हो जाएगी।” चाहे उसके साथ रूखे तरीके से बात करो, उसे परेशान करो कुछ भी करो वो ठीक हो जाएगी, लेकिन असल में हम भी इंसान हैं और हम पूरे समय एक बहादुर की तरह सभी परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार रहते हैं और ये काफी मुश्किल है।”

पढि़ए-Corona Virus की वजह से सलमान खान की बढ़ी मुसीबतें, डर के मारे ले लिया ये फैसला

Related News