जडेजा ने चौथे दिन बनाया महारिकॉर्ड, तोड़ा शमी-स्टेन का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले गेंदबाज

img

नई दिल्ली ।। जैसा की आप सभी जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेटकर साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देते हुए बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

फॉलोऑन खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी आशा के विपरीत रही। दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 21 रन के योग पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद अश्विन ने बैक टू बैक दो झटके देकर अफ्रीका को बैकफूट पर धकेल दिया।

पढि़ए-बुमराह से पूछा- विश्व का खतरनाक बल्लेबाज कौन है, जवाब सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

जडेजा ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में डी कॉक को बोल्ड कर पांचवां झटका दिया। जडेजा ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। जडेजा ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में इस वर्ष 50 ओवर मेडन डालने का कारनामा किया और ऐसा कार्नर वाले जडेजा विश्व के पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने।

तोड़े कई रिकॉर्ड

  • जडेजा ने इस वर्ष टेस्ट में सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में शमी (2।99 इकॉनोमी) को पीछे छोड़ा।
  • इस वर्ष टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा ने स्टेन और होल्डर को पीछे छोड़ा। इन दोनों ने इस वर्ष 15-15 विकेट अर्जित किये हैं।
Related News