Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, 5 एके-47 समेत भारी विस्फोटक बरामद

img

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर को आतंकियों से मुक्त करने में जुटी भारतीय सेना को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। सेना ने यहां उरी के निकट रामपुर सेक्टर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी हाल ही में पीओके से भारतीय सीमा प्रवेश किए थे। सूत्रों के मुताबिक सेना की तरफ से चलाये गए इस ऑपरेशन में ढेर हुए आतंकवादियों के पास से पांच एके-47, 8 पिस्तौल और 70 हथगोले बरामद हुआ हैं।

jammu kashmir

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकावादी मारा गया था। यह एनकाउंटर बुधवार की रात को किया गया था। कश्मीर की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कल रात, आतंकवादी अनायत अशरफ डार ने जीवर हमीद भाटी में एक नागरिक पर फायरिंग कर दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ के धंधे में शामिल अनायत गरैकानूनी तरीके से हासिल किए गए हथियारों के दम पर अपने गांव वालों और उसके बाहर के लोगों को भी धमकाता था। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारियों के आधार पर काशना गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सर्च अभियान के दौरान अनायत ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि अनायत से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और मुठभेड़ में वह मारा गया।

Related News