जम्मू कश्मीर : मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने 430 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

img

जम्मू कश्मीर। आतंक के साये में रह रहे जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इस कड़ी में सुरक्षाबलों को सोमवार को कुलगाम में आतंकियों के होने की सूचना मिली जिस पर पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अहरबल इलाके की घेराबंदी कर शुरू की।

indian army

इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालाँकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन वह नहीं माने और गोलाबारी जारी रही। इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया। इस बीच अंधेरा होने लगा। आतंकी रिहायशी इलाकों में घुसकर स्थानीय लोगों को नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए पुलिस के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू किया। एसएचओ मंज़गाम और एसएचओ डीएच पोरा द्वारा 40 वाहनों की व्यवस्था की गई और लगभग 430 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

हालांकि यह बेहद जोखिम भरा काम था लेकिन जवानों को इस काम में सफलता मिल गयी। एसएसपी कुलगाम ने कहा कि कुलगाम पुलिस टीम ने सोमवार को अहरबल में चल रही मुठभेड़ के बीच 430 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इधर उत्तरी कश्मीर के सीमवर्ती जिले बांदीपोरा के सुमलर इलाके के शोकबाबा और आरागाम जंगलों में लगातार दूसरे दिन आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहा। वहीं मंगलवार को भी तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।

Related News