img

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के द्रास में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। दरअसल, सुरक्षा बलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर जवानों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी कर तीन आतंकियों को निशाना बना लिया है और मार गिराया। (Jammu And Kashmir)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के द्रास इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके का घेराव किया और सर्च अभियान शुरू किया था। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या में शामिल थे।(Jammu And Kashmir)

इसके साथ ही यह दोनों आतंकी 24 सितंबर को पुलवामा में हुई पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में भी शामिल थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह का घेराव किया, वहां छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बता दें कि मुठभेड़ अमित शाह के श्रीनगर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही हुई है।(Jammu And Kashmir)

Garba में पथराव करने वालों को पुलिस ने दी सरेआम सजा, खंभे से बांध कर पीटा

Pauri Bus Accident: हादसे में अब तक 25 की मौत, 21 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू जारी

--Advertisement--