Jharkhand News: चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़!

img

Jharkhand News. चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ व हैक करने के आरोप में पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पलामू के उपायुक्त शशि रंजन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले का नेटवर्क यूपी और बिहार के कई जिलों से जुड़ा हुआ है.इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से भी ऐसे ही मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था .

Jharkhand News

कहा जाता है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ की गयी है और आयोग के वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल (URL) को हैक करके हजारों कार्ड बनाये जाने का संदेह है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पलामू जिले के चैनपुर के करसो के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पलामू के उपायुक्त शशि रंजन समेत अन्य अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.

उनके साथ पुलिस और गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी मामले की तह तक पहुँचने के लिए लगे हुए है .आरोपी युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है.सुरक्षा कारणों से गोपनीयता बरती जा रही है जिससे अन्य अपराधियों तक पहुंचा जा सके .सूत्रों के अनुसार मामला गंभीर है और राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि जाली वोटर आई डी कार्ड का प्रयोग अवैध घुसपैठिये और आतंकवादी भी कर सकते है .

Related News