झारखंड: योगी ने चुनाव प्रचार में मुस्लिम कैंडिडेट के लिए कही थी ये बात, जनता ने दिया उल्टा जवाब

img

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है और ये हलचल उस समय बढ़ गई जब भारतीय जनता पार्टी के हाथ से एक और राज्य निकल गया है. वहीँ इस चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-जेएमएम-राजद के गठबंधन ने धमाकेदार जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, यहां तक की पीएम मोदी और अमित शाह की मिलाकर कुल 20 रैली की गई.

वहीं राज्य की जामताड़ा सीट पर इस बार जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं और खास भी हैं. इस सीट पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था और कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी पर निशाना साधा था. हालांकि, ये दांव उल्टा पड़ गया है.

दरअसल, इस सीट पर प्रचार करते वक्त योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया था और कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधा था. लेकिन योगी का ये हमला काम नहीं आया और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इरफान अंसारी ने बड़ी जीत हासिल की है.

क्या बोले थे योगी आदित्यनाथ?

16 दिसंबर को यहां चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘…और आप ऐसे भी जान सकते हैं…कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं बनाएगा ना…उसके लिए तो कोई बिरेंद्र मंडल चाहिए ना..’ योगी ने कहा, ‘…जो एक-एक शिला लेकर आपको लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर के निर्माण में शीला लगवाने में योगदान दे सके’.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में आए फैसले को बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में खूब भुनाया, लेकिन बीजेपी का ये दांव नहीं चल सका.

क्या रहा जामताड़ा का चुनावी नतीजा?

बता दें कि झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. इरफान अंसारी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार बिरेंद्र मंडल को 38740 वोटों से मात दी. कांग्रेस के इरफान अंसारी को कुल 112829 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के बिरेंद्र मंडल को 74088 वोट मिले.

24 दिसंबर 2019 राशिफल: इन राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा

Related News