लॉकडाउन में चली गई है नौकरी, इन 3 प्रकार से घर बैठे रुपए कमा सकते हैं आप

img

कोविड-19 महामारी के चलते बहुतों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। कई लोग ऐसे हैं जिनका वेतन भी टाइम से नहीं दिया जा रहा है, हर ऑफिस दो ढाई महीने लेट सैलरी दी जा रही है। ऐसे में परिवारिक खर्च चलाना कठिन हो रहा है। आईये हम आपको कुछ ऐसे कार्य के बारे में बताते हैं जो इंटरनेट के इस दौर में आप घर बैठे (Work From Home) कर सकते हैं। इससे आपके घर का खर्च भी निकल सकता है।

ऑनलाइन सेलिंग- वर्तमान में ऑनलाइन सेलिंग बहुत प्रचलित है। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से टाइअप करके अपना उत्पाद बेच सकते हैं। इन कंपनियों के बड़े नेटवर्क्स हैं, जिसका आप अच्छे से प्रयोग कर सकते हैं।

फ्री लांसर, कंसल्टेंट- यदि आपका सेलिंग के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते हैं तो आप फ्रीलांसिंग और कंसल्टेशन के सेक्टर में कार्य कर सकते हैं। कंसल्टेशन में आपकी स्किल्स, नॉलेज और एक्सपीरिएंस कार्य आ सकती है। इसके साथ ही आपमें किसी को कंविन्स करने का भी माद्दा होना चाहिए। बात फ्रीलांसिंग की करें तो आप डिजाइनिंग, राइटिंग, ब्लॉग एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, प्रूफ रीडिंग सरीखे कार्य कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग- ब्लॉगिंग पूरी तरह से जूनूनी कार्य है किंतु इन दिनों आपका ये जूनून आपको अच्छा खासा धन कमा कर दे सकता है। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा कॉन्टेंट है और वो रिडर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है तो आपको अच्छी पेमेंट मिल सकती है। ब्लॉगिंग के लिए ढेर सारी ऑनलाइन साइट्स का सहारा ले सकते हैं।

Related News