बेगूसराय, 04 अक्टूबर यूपी किरण। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सहायता मंच के संरक्षक राजीव कुमार ने रविवार को एसओएस बालग्राम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, कॉपी सामान्य ज्ञान की किताब समेत अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया। निरीक्षण के दौरान उलाव स्थित एसओएस बालग्राम में रह रही बच्चियों ने न्यायिक दंडाधिकारी को कोरोना विषय से संबंधित कविता सुनाई।
न्यायिक दंडाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग का भी अवलोकन किया तथा बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई की जानकारी लेकर उन्हें अपने शैक्षणिक सुरुचि के अनुसार निरंतर आगे बढ़ते रहने के टिप्स दिए।
 (1)_1137691964_100x75.jpg)
 (1)_886803095_100x75.jpg)
_1285395947_100x75.png)
_1500961272_100x75.jpg)
_1344894017_100x75.jpg)