img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक (MLA) अमानतुल्ला खान ने दावा किया है कि उन्होंने निजामुद्दीन मरकज मामले में पुलिस को 23 मार्च को रात 12 बजे इस बारे में सूचना दी थी, लेकिन इसपर कार्रवाई नहीं की गई।

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के दौरान मरकज में एक मार्च से 15 मार्च के बीच लगभग दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे और अब कई लोग कोरोनावायरस के पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। साथ ही मरकज में शामिल होने वाले लोग देश के कई हिस्सों में जा चुके हैं तो कोरोना के संक्रमण का फैलने का खतरा बहुत हद तक बढ़ गया है।

AAP विधायक (MLA) अमानतुल्ला खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके सूचना दी। उन्होंने लिखा कि 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने डीसीपी साउथ ईस्ट और एसीपी निजामुद्दीन को बता दिया था कि निजामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस-पास लोग फंसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नहीं किया।

पढ़िए-आटा, तेल और दूध से लेकर सब्जियों तक के वसूले जा रहे मनमाने दाम, कालाबजारी रोकने में असफल मोदी सरकार

--Advertisement--