
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। बेहतर इलाज के लिए लखनऊ आए एक युवक का किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आपरेशन के बाद गायब किडनी मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। यहां आंत के आपरेशन के दौरान युवक की चिकित्सकों ने एक किडनी ही गायब कर दी।
बाराबंकी निवासी 23 वर्षीय युवक ट्रैक्टर पलटने से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में बाराबंकी जिला अस्पताल से केजीएमयू यह कहकर रेफर किया गया कि आंत में गंभीर चोट है। लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर युवक की जांच कराई गई।
फटी आंत को रात में ही रिपेयर कर दिया गया, लेकिन हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ। पेट में लगातार दर्द बना रहा। दो वर्ष बाद स्थिति अधिक बिगडऩे पर जब मरीज को निजी चिकित्सक को दिखाया गया और अल्ट्रासाउंड हुआ तो दायीं किडनी गायब थी।
यकीन करने को दो जगह पुन:अल्ट्रासाउंड जांच कराई गई, लेकिन रिपोर्ट एक जैसी ही रही। केजीएमयू में ऑपरेशन से पहले अल्ट्रासाउंड में दोनों किडनी मौजूद थीं। अब मरीज के परिवारीजन किडनी चोरी का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच के लिए बाराबंकी पुलिस और न्यायालय से गुहार लगाई गई है।
फोटोः फाइल