नई दिल्ली। आगामी 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और यूपी की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। रविवार की सुबह से ही सिंघु बार्डर पर भारी मात्रा में कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, सीमेंट व लोहे के बैरिकेड्स आदि सामान लाए जा रहे हैं। यही हाल सभी सीमा पर है। क्रेन व जेसीबी मशीन और बड़े-बड़े कंटेनर लाए गए हैं। वही किसान संगठन किसी भी सूरत में दिल्ली कूच करने पर आमादा हैं।
दिल्ली की सीमा और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक ड्रोन से भी सीमा क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली सीमा के आसपास दिल्ली पुलिस मचान बनानेम में जुटी है। इन मचानों से सीमा पर हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने तकरीबन तैयारी पुख्ता कर ली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के 2500 से 3000 जवान तैनात रहेंगे।
गौरतलब है कि देश के कई किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा की है। किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान पर दिल्ली पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।
उधर संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा ने MSP की गारंटी और कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की है। भारत बंद में देश के सभी किसान और मजदूर संगठन शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा के मुताबिक 16 फरवरी को 4 घंटे के लिए देश के सभी हाईवे बंद किए जाएंगे।
--Advertisement--