img

नई दिल्ली। कनाडा से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां लोगों पर चाकू से सिलसिलेवार  (Knife Attack) एक के बाद एक हमले हुए हैं जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है । वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापे मार रही है। उसने दो संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की है।

बताया जा रहा है कि ये घटना कनाडा के सस्कैचवन प्रांत की है। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला प्रांत के अलग-अलग स्थानों पर हुआ है। हमलावरों ने चाकू से हमला (Knife Attack)  कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि चाकू से हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई है। संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के तौर में हुई है। इनकी तलाश के लिए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।(Knife Attack)

इन्हें हथियारों से लैस और बेहद खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदिग्धों ने किस मकसद से घटना को अंजाम दिया है। उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले को बेहद निंदनीय और भयावह बताया है। ट्रूडो ने कहा कि मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस हमले में जख्मी हुए हैं। वहीं सैसकैचवान के रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने ट्वीट कर अपील की है कि लोग सुरक्षित ठिकानों से बाहर न निकलें और सतर्कता के तौर पर अपने घर में किसी को भी नहीं आने दें।(Knife Attack)

Murder: शख्स ने मां की हत्या के तीन दिन बाद की ख़ुदकुशी, पुलिस ने बरामद किया 77 पेज का सुसाइड नोट

Share Market Update: अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर पड़ा तो डाउन होंगे सेंसेक्स-निफ्टी

--Advertisement--