जानिए अमेरिका में कितने लोग बोल सकते हैं ‘हिंदी’, यहां मिलती है मुफ्त शिक्षा

img

भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी को लेकर कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि इसको किस किस देश में लोग बोल पाते है. वहीँ हम सब जब भी विदेश यात्रा करते है तो हिंदी भाषी लोगो से ज़रूर मिलना चाहते है. वहीँ आपको बता दें कि भारतीय दूतावास यहां अमेरिकियों और विदेशी नागरिकों के लिए हिंदी की नि:शुल्क कक्षाएं आयोजित करता है।

वहीँ अगर अमेरिका में हिंदी बोलने वालों की बात करे तो भारत के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि अमेरिका में नौ लाख से अधिक लोग हिंदी भाषा बोलते हैं। बता दें कि यहां भारतीय दूतावास में प्रभारी राजनयिक अमित कुमार ने ‘विश्व हिंदी दिवस’ समारोह के दौरान कहा कि यह उल्लेख करना सुखद है कि अमेरिका में व्यापक पैमाने पर हिंदी बोली और सिखाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में कई स्कूलों में हिंदी पढ़ाई जाती है।

वहीँ कुमार ने कहा, ”अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका में नौ लाख से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सर्वाधिक महत्वपूर्ण देशों में से एक के रूप में उभरा है और हिंदी सीखने में असाधारण रुचि देखी गई है।

आपको बता दें कि कुमार ने कहा कि पर्यटन, उद्योग और अन्य उद्देश्यों के लिए भारत की यात्रा करने वाले लोगों को हिंदी सीखने से भारत के लोगों का दिल और दिमाग जीतने का मंत्र मिल सकता है।

शाहीन बाग़: दिल्ली हाई कोर्ट में छात्रों ने याचिका दे कर लगाई गुहार, पुलिस को मिला निर्देश

Related News