
आषाढ़ मास खत्म होने की तिथि पर हैं जैसा की हम सब जानते हैं की पूर्णिमा इस वर्ष 24 जुलाई दिन शनिवार को है। आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) के दिन ही वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। उन्होंने मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया था और सभी पुराणों की रचना की थी। उनके महान योगदान को देखते हुए आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रुप में मनाते हैं।
गुरु पुर्णिमा के दिन गुरु की पूजा की जाती है। जो लोग आषाढ़ पूर्णिमा का व्रत रखते हैं, वे भगवान विष्णु की आराधना करते हैं और सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण करते हैं। आइए जानते हैं आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) का शुभ मुहूर्त के बारे में।
घर में रखे ऐसे समान को तुरंत करें बाहर नहीं तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान
आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) 2021 मुहूर्त-
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 जुलाई दिन शुक्रवार को दिन में 10 बजकर 43 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 24 जुलाई को सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। उदया तिथि मान्य होती है, इसलिए आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) या गुरु पूर्णिमा 24 जुलाई दिन शनिवार को है।
Body Immunity और अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये तरीका
आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) पर सर्वार्थ सिद्धि योग-
आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) के दिन दो योग बन रहे हैं। 24 जुलाई को सुबह में 6 बजकर 12 मिनट से प्रीति योग बन रहा है, जो 25 जुलाई को तड़के 03 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। प्रीति योग को शुभ माना जाता है, इसलिए यह शुभ मुहूर्त है।
Devshayani Ekadashi के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लिए करें ये खास उपाए
24 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस दिन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से अगले दिन 25 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 39 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। यह विशेष कार्यों की सिद्धि के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है।
आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) पर चंद्रोदय-
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का उदय शाम को 07 बजकर 51 मिनट पर होगा। हालांकि चंद्र के अस्त होने का समय प्राप्त नहीं हो रहा है।
Lord Shiva की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए ऐसे करें आराधना
आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) के दिन राहुकाल-
इस दिन राहुकाल सुबह में ही है। आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima) के दिन राहुकाल प्रात: 09 बजकर 03 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक है। राहुकाल में शुभ कार्य करने की मनाही होती है।
--Advertisement--