जानें- भारतीय टीम के भविष्य को लेकर क्या है नये हेड कोच राहुल द्रविड़ का प्लान

img

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को अच्छे से पता है कि आयु पर आधारित टीमों और इंटरनेशनल टीम की कोचिंग में जमीन आसमान का अंतर है। द्रविड़ हर मुकाबला जीतने एवं आने वाले दिनों के लिए टीम बनाने में संतुलन बनाना करना चाहते हैं।

Rahul Dravid

न्यूजीलैंड के विरूद्ध बीस ओवर वाली सीरीज से पहले द्रविड़ ने माना कि उन्हें काफी समय के लिए रणनीति बनानी होगी मगर फोकस टीम की जीत पर भी रखना होगा।

कोच ने कहा कि भिन्न भिन्न टीमों की कोचिंग एक तरह से नहीं कर सकते। कोचिंग के कुछ नियम कभी नहीं बदलेंगे मगर प्रत्येक टीम की चुनौतियां अलग होती है और आवश्यकताएं अलग होती है।

हेड कोर ने कहा कि आप यह नहीं कह सकते हैं कि अंडर 19 लेवल पर की गई हर बात यहां भी करेंगे। मैं इस प्रकार से नहीं करूंगा। मेरे लिए ये सीखने तथा क्रिकेटरों को परखने का मौका है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि जीतना जरूरी है मगर भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर भी नजर होगी।

राहुल ने कहा कि दोनों का मेलजोल भी अहम है। अभी जीतना है और आने वाले समय (विश्वकप-2023) पर भी नजर रखना है। भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों की भी तैयारी करनी है।

Related News