img

इस बार श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 12 अगस्‍त को षष्ठी तिथि की सर्वार्थ सिद्धि और ध्रुव योग में मनाई जाएगी। बताते चले कि, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं ध्रुव योग 12 अगस्‍त को ही सर्वमान्‍य किये गए है। आपको बताते चले कि ज्‍योतिषाचार्य पं.शिवकुमार शर्मा के अनुसार उदयकालीन एवं दो प्रहर युक्‍त अष्‍टमी तिथि में ही भगवान श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव मनाया जाना बतया है। चंद्रमा रात्रि 12 बजकर 18 मिनट पर उदय होंगे। (Krishna Janmashtami 2022)

हालांकि भादप्रद कृष्‍ण अष्‍टमी 11 अगस्‍त को प्रात: नौ बजकर छह बजे से 12 अगस्‍त सुबह 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। चूंकि 11 अगस्‍त के समय सप्‍तमी तिथि है और अष्‍टमी 12 अगस्‍त को दो प्रहर युक्‍त है, ऐसे में उदयकालीन तिथि ही सर्व मान्‍य है। रोहिणी नक्षत्र का दोनों ही तिथियों में अभाव है। लोक मान्‍यताओं के अनुसार पूर्वी सम्‍भागों वाराणसी, जगन्‍नाथपुरी में 11 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी मनाई जाएगी जबकि पश्‍चिमी संभाग मथुरा एवं ब्रज क्षेत्र में 12 अगस्‍त को यह त्‍योहार मनाया जाएगा।(Krishna Janmashtami 2022)

खास मुहूर्त

श्रीकृष्‍ण पूजा की विशेष पूजा अपराह्न 2 बजकर 38 मिनट से तीन बजकर 31 मिनट तक विजय मुहूर्त में होगी। शाम छह बजकर 50 मिनट से 7 बजकर 14 मिनट तक गोधूलि वेला रहेगी। विशेष जन्‍मोत्‍सव पूजा मध्‍य रात्रि 12 बजकर पांच मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।(Krishna Janmashtami 2022

मान्यता है कि जन्‍माष्‍टमी पर वृद्धि योग में पूजा करने से आपके घर की सुख संपत्ति में वृद्धि होती है और मां लक्ष्‍मी का वास होता हे।(Krishna Janmashtami 2022

  • अष्टमी तिथि प्रारंभ- 18 अगस्त शाम 9 बजकर 21 मिनट से शुरू
  • अष्टमी तिथि समाप्त- 19 अगस्त रात 10 बजकर 59 मिनट तक
  • अभिजीत मुहूर्त – 18 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक।
  • वृद्धि योग – 17 अगस्त दोपहर 8 बजकर 56 मिनट से 18 अगस्त रात 08 बजकर 41 मिनट तक
  • ध्रुव योग – 18 अगस्त रात 8 बजकर 41 मिनट से 19 अगस्त रात 8 बजकर 59 मिनट तक
  • भरणी नक्षत्र – 17 अगस्त रात 09 बजकर 57 मिनट से 18 अगस्त रात 11 बजकर 35 मिनट तक
  • राहुकाल – 18 अगस्त दोपहर 2 बजकर 06 मिनट से 3 बजकर 42 मिनट तक
  • निशिथ पूजा मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 20 मिनट से 01:05 तक रहेगा
  • पारण का शुभ मुहूर्त– 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट के बाद

ED का छापा क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स पर, डायरेक्टर के 64 करोड़ के बैंक एसेट किए फ्रीज

T20 Cricket: रोहित के करियर ने अच्छे के लिए ये एक बड़ा मोड़ लिया, कोहली और रोहित के बीच अंतर नहीं करता है BCCI

Petrol-Diesel Price : देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल.., तेल कंपनियों ने जारी की नई रेट लिस्ट

--Advertisement--