img

कुशीनगर। आगामी 15 अक्टूबर तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर पांच वर्ष से सोलह वर्ष तक के बच्चों को डिप्थीरिया का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। अभियान का शुभारंभ 26 सितंबर से किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के जिन 28 जनपदों में नियमित टीकाकरण की स्थित संतोषजनक नहीं है, उसमें कुशीनगर जनपद भी शामिल है।इसकी वजह से इस टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया है, ताकि जिन बच्चों को डीपीटी बुस्टर जो 5 वर्ष की उम्र में लगता है, टीडी जो 10 और 16 वर्ष पर लगता है। किसी कारणवश नहीं लग सका है तो लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि एक वर्ष तक के बच्चों को पेंटावैलेंट नाम से डिप्थीरिया टीके की तीन खुराकें लगायी जाती है। उसी बच्चे को डेढ़ वर्ष पर डीपीटी टीका का प्रथम बूस्टर लगाया जाता है। पांच साल पर डीपीटी का द्वितीय बुस्टर डोज दिया जाता है। दस तथा 16 वर्ष पर टीडी का टीका लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को डेढ़ साल तक ही टीके लगवाते हैं। लेकिन पांच, दस और सोलह साल पर लगने वाले टीके को लगवाने में रूचि नहीं दिखाते हैं।इसकी वजह से बच्चों में डिप्थीरिया से लड़ने की क्षमता में कमी आ जाती है। फलतः किशोरों में भी डिप्थीरिया की बीमारी सामने आने लगी है। इसी वजह से अभियान शुरू किया गया है।

42 हजार बच्चों को नहीं लगा है डीपीटी का द्वितीय बुस्टर डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) की रिपोर्ट के मुताबिक कुशीनगर में करीब 42 हजार बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 5 वर्ष पर लगने वाला डीपीटी का बुस्टर डोज नहीं लगा है,जो अब तक लग जाना चाहिए था। इन्हीं बच्चों को लक्ष्य मानकर प्राथमिक पाठशाला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर कालेज में माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए बच्चों को डीपीटी तथा टीडी का टीका लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा स्कूल में चल रहे अभियान में डिप्थीरिया का टीका नहीं लगवा पाता है तो वह बुधवार और शनिवार को अपने घर के नजदीक लगे किसी भी नियमित टीकाकरण सत्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। फिर भी किन्हीं कारणों से टीका नहीं लग पाता है तो अपने गांव की आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर आसानी से टीका लगवा सकता है।

सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया ने जन समुदाय से अपील की है कि जिनके बच्चों को डीपीटी तथा टीडी का टीका नहीं लगा है , वह नजदीक के टीकाकरण सत्र पर जाकर टीका लगवा लें। यह अभियान बुधवार तथा शनिवार को आयोजित होने नियमित टीकाकरण सत्र को छोड़ कर अन्य दिनों में ही स्कूल आधारित अलग से विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है.

27 सितंबर को 230 स्कूलों में आयोजित हुआ सत्र

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को 230 स्कूलों में नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जहां पर 2615 बच्चों को डीपीटी बुस्टर डोज, दस वर्ष के 4625 बच्चों को टीडी तथा 16 वर्ष के 3618 बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया।

71 बच्चों को लगा टीका

उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कन्नौजिया वार्ड पश्चिमी की प्रधानाध्यापक बिन्दा चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को 71 बच्चों को टीका लगा है। इनमें 70 को टीडी तथा एक बच्चे की डीपीटी लगा है।

Maharajganj में One Stop Center पर काउंसिलिंग के बाद फिर एक दूजे के हो गए दो दंपति

Navratri 2022: देवी मां की कृपा चाहिए तो अपनाएं वास्तु के ये टिप्स

 

--Advertisement--