img

लखनऊ।। चारा घोटाले में लालू यादव को जेल से बरी करने की सिफारिश करने वालों में उत्‍तर प्रदेश के जालौन के DM और SDM का नाम CBI कोर्ट के स्‍पेशल जज शिवपाल सिंह ने लिया है। वहीँ डीएम और एसडीएम ने इसे गलत बताया है। ऐसे में यह सवाल यह उठता है कि लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह डीएम और एसडीएम पर क्यों गलत आरोप लगा रहें हैं?

www.upkiran.org

CBI के स्‍पेशल जज शिवपाल सिंह की मानें तो, डीएम डा. मन्नान अख्तर ने फ़ोन पर कहा था, “आप लालू का केस देख रहे हैं, जरा देख लीजियेगा। जबकि जालौन के डीएम डा. मन्नान अख्तर ने जज से लालू यादव के पक्ष में किसी भी तरह की सिफारिश करने की बात से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि उन्होंने न तो किसी की सिफारिश की है और न ही उनके मामले में कानून पढ़कर आयें जैसी बात कही है।

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा की गयी कॉन्फ्रेंस को लेकर अटॉर्नी जनरल ने दिया ये बयान, कहा…

दूसरी तरफ जालौन के SDM भैरवपाल सिंह ने भी अपनी सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि न तो लालू प्रसाद के मामले में मैंने कोई फोन किया और न ही ऐसी कोई टिप्पणी ही की है। मैं किसी भी सीनियर अफसर या न्यायिक अधिकारी से इस तरह की बात कर ही नहीं सकता हूँ। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। जज साहब, ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये मैं नहीं जानता हूँ।

बतादें कि लालू यादव के खिलाफ फैसला सुनाने वाले CBI के स्पेशल जज शिवपाल सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के शेखपुर खुर्द गांव के रहने वाले हैं। गांव में उनका कुछ लोगों से विवादित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

योगी सरकार में 10 दिन भी नहीं टिकी स्कूल की बाउंड्री वाल, जानिए पूरा मामला

जज शिवपाल सिंह के परिवार द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने पर उनके भाई सुरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। जबकि दूसरा पक्ष जमीन पर खेती कर रहा हैं। शिवपाल सिंह के परिवार के अनुसार, जबरन उनकी जमीन से चक रोड निकाल दिया है।

अखिलेश यादव को लेकर साक्षी महराज ने दिया ये विवादित बयान !

शिवपाल सिंह ने खुद जिला कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन समस्याएं दूर नहीं हुई। छह नवंबर, 2015 को वहां के तत्कालीन एसडीएम ने जमीन को मुक्त कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद बीडीओ और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में 1700 रूपए का पत्थर लगवाया गया, इसे भी विरोधियों ने उखा़डकर फेंक दिया।

बेटी जाह्नवी की इस हरकत की वजह से श्री देवी की नींद हराम

एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और कोतवाल ने जब हाथ खींच लिये तो जज ने डीएम से सिफारिश की।शिवपाल सिंह के अनुसार, 12 दिसंबर, 2017 को डीएम और एसपी से शिकायत की तो डीएम ने कहा, “आप झारखंड में जज हैं न, आप कानून पढ़कर आयें। उन्होंने यह भी कहा कि वे SDM के आदेश को नहीं मानेंगे।”

लालू यादव को बचाने के लिए कोशिश करने वालाें में उत्‍तर प्रदेश के जालौन के कलेक्‍टर का नाम सामने आने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक्‍शन में आ गए हैं। उन्‍होंने झांसी कमिश्‍नर को इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं और जल्‍द से जल्‍द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सवाल यह उठता है कि यूपी का डीएम और एसडीएम क्यों बिहार के नेता की सिफारिश करेगा। उसे क्या लाभ जबकि यूपी में लालू यादव की विरोधी बीजेपी की सरकार है? सूत्रों के अनुसार, जज शिवपाल सिंह लालू यादव केस की आड़ मे अपना हिसाब डीएम से बराबर कर रहें हैं।सबसे खास बात यह है कि डीएम मुस्लिम हैं। इस लिये आरोप लगाना आसान है। तो क्या लालू यादव केस की आड़ मे जज साहब विवादित जमीन का मामला निपटाना चाहतें हैं?

Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ©Óñ╣Óñ┐Óññ ÓñòÓñê ÓñªÓñ▓ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑìÓñÁ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñöÓñ░ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñÅ ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓

--Advertisement--