लखनऊ। उन्नाव पुलिस को हो क्या गया है, एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने रेप करने की कोशिश की। जब पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो यहां पुलिस वालों ने केस तो दर्ज नहीं किया बल्कि पीड़िता से कहा, अभी रेप तो नहीं हुआ है, जब होगा तो देख लेंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पीड़िता ने यह आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा, अभी एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा हादसा हो चुका है अगर ऐसा हादसा उसके साथ हो जाता है तो फिर पुलिस क्या करेगी।

पीड़िता ने कहा कि अभी तो जिंदा है, घटना के बाद तो जिंदा भी बच नहीं पाएगी। उन्नाव की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक, घटना तीन महीने पुरानी है। वह दवा लेकर घर जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसके साथ रेप की कोशिश की। जब उसने 100 नंबर फोन किया तो वहां से जवाब मिला 100 नंबर की जिप्सी भेजी जा रही है लेकिन वह नहीं पहुंची। इसके बाद उन्नाव एसपी के ऑफिस में फोन किया। वहीं से जवाब मिला जहां की घटना है वहीं केस दर्ज होगा।
पीडि़ता के मुताबिक उसने कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने वह तीन महीने से बिहार थाने की चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता के मुताबिक वह उन्नाव में लगभग 30 बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है। कप्तान साहब थाने जाने को कहते हैं और बिहार थाने की पुलिस वहां से भगा देती है।
उन्नाव की पीढिता की मौत पर यूपी में सियासी बवाल, कांग्रेस, सपा ने घेरा भाजपा मुख्यालय, पुलिस शक्ति से पेश
पीड़िता का आरोप है कि थाने में उसे पुलिस से ताना सुनना पड़ता है। पुलिस कहती है कि कहीं भी जाओगी अंत यहीं आना पड़ेगा। पीड़िता ने कहा कि इलाके में रेप की घटनाएं आम है, कमजोर लोगों की बेइज्जती की जाती है और पुलिस से मदद की आस नहीं रहती है।
_1270504999_100x75.jpg)
_1513675013_100x75.png)
_193140224_100x75.png)
_464632507_100x75.png)
_544221585_100x75.png)