img

नई दिल्ली ।। वैसे तो नेताओं के रोमांस से लेकर पोर्न या सेक्स वीडियो सुर्ख़ियों में यदा कदा आ ही जाते हैं और उनको लेकर बवाल भी मच जाता है। लेकिन अक्सर आरोपी नेता ये कहकर बचने की कोशिश करते हैं कि वीडियो में वो खुद नहीं है बल्कि उनकी शक्ल का कोई दूसरा व्यक्ति है या फिर ये कह देते हैं कि वीडियो में छेड़छाड़ की गयी है। लेकिन अपनी भूल या गलती जल्दी कोई स्वीकार नहीं करता है।

 

अश्लील वीडियो देखने के आरोप में मंत्री बर्खास्त, पढ़िए पूरी खबर

अश्लील वीडियो मिलने के बाद हुए बर्खास्त

मामला ब्रिटेन का है जहाँ अश्लील वीडियो देखने के आरोप में एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया है। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मेयर के करीबी सहयोगियों में से 1 डेमियन ग्रीन को बर्खास्त कर दिया है। हालाँकि आरोपी ग्रीन ने इस संबंध में गलत और भ्रामक जानकारी देने की बात स्वीकार कर ली है। संसदीय कार्यालय में उनके Computer से अश्लील वीडियो मिलने के बाद हुए हंगामे के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

 

यह भी पढ़े. अपनी बहन को अगवा कर कई दिनों तक किया रेप, आरोपी फरार

 

थेरेसा मंत्रिमंडल से ग्रीन का जाना बड़ा झटका

‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सेक्रेटरी जेरेमी हेवुड द्वारा की गई जांच में Computer में अश्लील वीडियो होने की बात पर ग्री ने गलत एवं भ्रामक जानकारी दी थी। थेरेसा मे के मंत्रिमंडल से ग्रीन का जाना थेरेसा के लिए निजी तौर पर बड़ा झटका है।

ग्रीन ने अपने इस्तीफे में दी सफाई

November के बाद से थेरेसा मे के मंत्रिमंडल से हटाए जाने वाले वह तीसरे शख्स हैं। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री माइकल फैलन एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास मामले की पूर्व मंत्री प्रीति पटेल भी इस्तीफा दे चुकी हैं। ग्रीन ने अपने इस्तीफे में कहा था कि उन्होंने न ही Porn video download किया है और न ही देखा है।

उन्होंने 2015 में लेखिका केट माल्टबी को भी असहज महसूस कराने के लिए माफी मांगी है। हेवुड ने जांच में पाया कि ग्रीन ने दो बार मंत्रिमंडलीय कोड का उल्लंघन किया है। थेरेसा मे ने ग्रीन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ग्रीन के मंत्रिमंडल से रवानगी को लेकर वह अत्यधिक दुखी हैं।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

Video : ÓñàÓñ¿ÓÑüÓñÀÓÑìÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ¥ Óñ¼Óñ¥ÓñÑÓñ░ÓÑéÓñ« ÓñÁÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»ÓÑï Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓, ÓñªÓÑçÓñûÓñòÓñ░ Óñ©Óñ¡ÓÑÇ Óñ▓ÓÑïÓñù Óñ╣ÓÑê Óñ╣ÓÑêÓñ░Óñ¥Óñ¿