img

UP Crime News: फतेहपुर जिले के पहाड़पुर गांव में संडे की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। एक पिता और उसके परिवार वालों ने अपनी बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर इतना पीटा कि उसकी जान चली गई।

नाखून उखाड़े गए, कान में पेचकस घुसेड़ा गया और मरणासन्न हालत में उसे घर के बाहर फेंक दिया। रात भर तड़पने के बाद सोमवार सुबह अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इस क्रूर हत्या के बाद पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

नौटंकी देखने गया, फिर नहीं लौटा

सामियाना गांव का रहने वाला 27 वर्षीय बीनू रैदास पुट्टी का काम करता था। संडे सवेरे वो रोज की तरह गांव अयाह काम पर गया। शाम चार बजे घर लौटा और करीब छह बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। पिता कल्लू के मुताबिक, बीनू ने बताया कि वह नया पुरवा में नौटंकी देखने जा रहा है। इसके बाद वह रातभर घर नहीं लौटा। परिवार को लगा कि शायद वह कहीं रुक गया, मगर सोमवार सुबह एक खबर ने उनके होश उड़ा दिए।

सवेरे सूचना मिली कि बीनू पहाड़पुर गांव में एक घर के बाहर मरणासन्न हालत में पड़ा है। परिजन दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे तो जो देखा, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखड़े हुए थे, ब्लड निकल रहा था। कान में गहरी चोट थी और शरीर पर मार के निशान साफ दिख रहे थे। पूरा शरीर काला पड़ चुका था। परिजन उसे फौरन गाजीपुर अस्पताल ले गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक मंजर ने परिवार को तोड़कर रख दिया।