UP में महागठबंधन की रणनीति बिगाड़ सकते हैं ये नेता, अटकलें तेज

img

लखनऊ ।। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। SP-BSP महागठबंधन के बीच सीटों को लेकर भी स्थितियां साफ हो चुकी हैं लेकिन इस बंटवारे के बाद दोनों दलों के तमाम दिग्गजों की आस अब निराशा में बदल चुकी है। कई दिग्गज अपने टिकट को लेकर पक्का दावा कर रहे थे साथी दल के कोटे में सीट चले जाने से उनके अरमान धरे रह गए हैं।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में लोकसभा क्षेत्र की नौ सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां की सभी नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया था। हालांकि, योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद उनकी खाली हुई गोरखपुर संसदीय सीट पर सपा ने उपचुनाव जीतकर सीट हथिया ली है।

पढ़िए- BJP के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ये दिग्गज होने जा रहा है पार्टी में शामिल

इस उपचुनाव में जीत के दौरान धुर विरोधी दल एक साथ आए और इसके बाद महागठबंधन की एक नई तस्वीर बनकर सामने आई। यूपी में SP-BSP के इस महागठबंधन ने देश की राजनीति में BJP विरोधी दलों को एक साथ आने के लिए नए सिरे से प्लेटफार्म भी तैयार कर दिया।

अब चूंकि, महागठबंधन की तस्वीर साफ हो चुकी है तो सीटों के बंटवारे के बाद क्षेत्र के दर्जन भर दिग्गजों की आस धूमिल हो गई है। कुछ ने बयान जारी कर अपनी नाराजगी जता दी है तो तमाम दिग्गज खामोशी से स्थितियों को थाहने में लगे हुए हैं। मंडल की 9 सीटों में 6 सीटें बसपा के खाते में गई है। ऐसे में सपाइयों को सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है। हालांकि, कई सीटों पर बसपाई दिग्गजों को भी झटका लगा है।

फोटो- फाइल

Related News