लखनऊ।। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिये नये पैनलिस्टों की सूची जारी कर दी गयी है। पार्टी द्वारा जारी ये पैनलिस्ट 1 जुलाई 2017 को जारी पूर्व सूची के क्रम में होंगे।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से इलेक्ट्रॉनिक चैनल की परिचर्चाओं में पार्टी का पक्ष रखने करने के लिये 6 नये पैनेलिस्ट अधिकृत किये गये हैं।
www.upkiran.org
उन्होंने कहा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से अपेक्षा की गई है कि वे किसी भी परिचर्चा में समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने के लिये पार्टी द्वारा अधिकृत पैनेल से संपर्क करने अथवा आमंत्रित करने का कष्ट करेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले SSP लखनऊ की हैसियत नहीं…
इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं हैं। समाजवादी पार्टी के नये पैनलिस्ट की सूची इस प्रकार है-
राजकुमार भाटी गौतमबुद्धनगर सम्पर्क नं0 9313203731
अनिल यादव गौतमबुद्धनगर ” ” 9990286848
सुश्री ऋचा सिंह इलाहाबाद ” ” 9415580935
सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दीमियां फैजाबाद 9415905609
फैजान अली किदवई बाराबंकी ” ” 9821098807
जितेंद्र उर्फ जीतू वर्मा हरदोई ” ” 9415182523