img

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड में हाईवे के किनारे हजारों हेक्टेयर जमीन कब्जाई गई है, जिसे पुष्कर सिंह धामी सरकार धीरे धीरे खाली करवा रही है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने कल टिहरी के घनसाली में 60 साल पुरानी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया था और आज धामी का बुलडोजर जोशीमठ के अवैध मकानों पर चला है।

जोशीमठ बाजार समेत बदरीनाथ हाईवे तक हाल ऐसा है कि जहां नजरें घुमाओ वहां अतिक्रमण दिखाई देता है। ये अतिक्रमण जोशीमठ से विष्णुप्रयाग तक फैला हुआ है। इन जगहों पर अतिक्रमण कर कहीं दुकानें खोली गई हैं तो कहीं जमीन कब्जाकर पार्किंग बनाई गई है। जिसके बाद आज प्रशासन ने एक एक करके सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

उत्तराखंड में तेजी से हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर हाईकोर्ट का रुख भी बेहद सख्त है। राज्य के अधिकांश जिलों में तेजी से जमीनें खाली कराई जा रही हैं। जोशीमठ में भी एसडीएम कुमकुम जोशी प्रशासन को साथ लेकर तेजी से अवैध कब्जा खाली करवा रही हैं। 

--Advertisement--