फिर लगेगा लॉकडाउन, कोरोना मामलों को लेकर ये रिपोर्ट आपको चौंका देगी

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान में अधिकतर पाबंदियां हटा लेने के बीच कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में देश में करीब 61 हजार मामलों का उछाल आया है। इस कारण शुक्रवार को हिंदुस्तान कोविड-19 प्रभावित देशों की सूची में इटली से आगे होकर 6ठे स्थान पर पहुंच गया।

lockdown

ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को लगता है कि यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर हुए तो लॉकडाउन फिर लगाना पड़ सकता है। उधर, हिंदुस्तानी आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक सीनियर डॉक्टर ने यह कहकर सरकार पर नाराजगी प्रकट की कि महामारी से निपटने की रणनीति विशेषज्ञों के बजाए नौकरशाह बना रहे हैं।

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के फेफड़ा रोग विभाग के निदेशक डॉ. विकास मौर्य ने कहा, ‘जब चरणों में लॉकडाउन खोला जाएगा तो केसों में इजाफा होगा। बुनियादी रूप से लॉकडाउन का प्रयोग महामारी से निपटने और उसके प्रकोप को रोकने की तैयारी के लिए किया जाता है।

पढि़ए-अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, इमरान खान हुए बेबस

उन्होंने कहा कि जब चरणों में लॉकडाउन खोला जाएगा तो मामले बढ़ेंगे, लेकिन अहम इस बात का ध्यान रखना है कि हालात बेकाबू नहीं हों और अगर ऐसा होता है तो लॉकडाउन दोबारा लगाना पड़ेगा।

Related News