img

नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही महंगाई से कुछ राहत मिल जाएगी। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर के दामों में आज भरी कमी की गई है। आज यानी एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinder price reduced from today) 115 रुपये सस्ता हो गया है। बताया जा रहा है कि यह कटौती देशभर में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस पहले इन सिलेंडरों की कीमतों में आखिरी बार छह जुलाई को परिवर्तन किया गया था। (LPG cylinder price reduced from today))

IOCL के अनुसार एक नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडेन गैस के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कमी की गई है। इससे पहले एक अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder price reduced from today) पुराने दाम पर ही मिलेगा।

चार महानगरों में नई कीमतें (LPG Cylinder Price Reduced)

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर अब 1859.5 रुपये की बजाय 1744 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
कोलकाता में ये सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर अब 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले ये 2009.50 रुपये में मिल रहा था। (LPG cylinder price reduced from today)

14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम

शहर कीमत

कोलकाता 1079 रुपये
दिल्ली 1053 रुपये
मुंबई 1052.5 रुपये
चेन्नई 1068.5 रुपये

हर महीने एक तारीख को तय होते हैं दाम

बताता चलें कि गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडरों (LPG cylinder price reduced from today) के नए दाम निर्धारित करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल आमतौर पर होटलों और खाने-पीने की दुकानों में होता है। ख़ास बात ये है कि बीते लगातार छह महीने से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा रही है।

Shani Dosh Niwaran Ratna : शनि ग्रह के प्रकोप से राहत दिलाता है ये नीला रत्न, कारोबार में भी मिलती है तरक्की

Lunar Eclipse Effect And Sutak Period: इस डेट को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल और प्रभाव

--Advertisement--