img

मुस्लिम समुदाय को एक भी टिकट नहीं देने की चर्चाएं चल रही थीं, मगर अब BJP इस बार के चुनाव में मुस्लिमों की भागीदारी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। क्योंकि त्रिपुरा की सीट पर उपचुनाव में BJP के मुस्लिम प्रत्याशी तफज्जुल हुसैन ने शानदार जीत दर्ज करके BJP की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। मगर BJP के पास एक भी जिताऊ उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है। BJP ने 2018 के चुनाव में 200 में से एकमात्र सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा था, मगर इस बार BJP अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी बढ़ाने में जुटी है।

राजस्थान की 40 मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से जीत की संभावना तलाशने के लिए 15 सीटों पर BJP मुस्लिम दावेदारों को लेकर सर्वे करवा रही है। बताया जा रहा है कि कामां, हवामहल, मंडावा, लाडनू, नागौर, किशनपोल, सीकर, झुंझुनूं, पोकरण, आदर्श नगर, कोटा उत्तर, सवाई माधोपुर, डीडवाना और धौलपुर सीटों के लिए सर्वे करवा रही है। सर्वे में जिन सीटों पर सबसे मजबूत दावेदार निकलकर सामने आएंगे, उनमें से 4 से 5 सीटों पर जीतने योग्य दावेदारों को टिकट दिए जा सकते हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चे ने पार्टी हाईकमान के सामने राजस्थान में 15 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारने की दावेदारी जताई है।

मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का कहना है कि राजस्थान में 40 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30 से 50% के बीच है। इनमें डीडवाना, नागौर, कामां, तिजारा, मसूदा, कोटा उत्तर, लाडपुरा, मकराना, लाडनूं नगर, किशनगढ़बास, अलवर ग्रामीण, रामगढ, सवाई, सवाईमाधोपुर, झालरापाटन, बून्दी, चूरू, धौलपुर, करणपुर, हवामहल, सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, किशनपोल, आदर्श नगर, सरदारपुरा, सूरसागर, फलौदी, पोकरण, जैसलमेर, शिव, चौहटन, बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला और पुष्कर सीटें शामिल है। इन सीटों पर अल्पसंख्यक वोटर्स के बीच पार्टी की ओर से मजबूती से कार्य किया जा रहा है।

मोर्चे ने पार्टी नेतृत्व के सामने 15 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव रखा। देश में मैसेज जाएगा कि BJP मुसलमानों को साथ लेकर चल रही है। वहीं टिकटों में भागीदारी बढ़ने के संकेत मिलने के बाद अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक दौड़ तेज कर दी। 

--Advertisement--