महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामला: पुलिस को मिले कई अहम सुराग, आनंद गिरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

img

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरी की मौत के मामले में पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बंधवा स्थित हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरी से सोमवार देर रात तहरीर मिलने के बाद जार्जटाउन थाने में आनंद गिरी के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आनंद गिरी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे है।

MAHANT NARENDARA GIRI

पुलिस को दी गयी तहरीर में अमर गिरी ने महंत और उनके शिष्य के बीच विवाद की बात का जिक्र किया है। बता दें कि सुसाइड नोट में भी आनंद गिरी के अलावा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी अद्या प्रसाद और उनके बेटे संदीप पर भी महंत नरेंद्र गिरी को परेशान करने का आरोप है। हालाँकि तहरीर में सिर्फ आनंद गिरी पर ही आरोप लगाया गया है।

पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उनके आश्रम से हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस रात से ही मंदिर के मुख्य पुजारी, आद्या प्रसाद और उनके बेटा संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की सोमवार शाम को अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। उनका शव मठ के एक कमरे में पंखे से लटका मिला था। मौके से पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।

Related News