Maharajganj News :आज का दिन पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है वहीं महराजगंज जिले में एक प्रधानाध्यपक ने अपने ही विद्यालय में फांसी लगाकर जान दे दिया। शिवकुमार विश्वकर्मा फरेंदा विधानसभा के धानी ब्लॉक के झागपार महादेवा गांव में रहते थे। और वह करमहा ग्रामसभा के एक सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यपक पद पर नियुक्त थे।
रविवार की सुबह वो अपने घर से निकले पर काफी समय के बाद भी जब वह नहीं लौटें तो घर वालों की चिंता हुई इधर उधर खोजने के बाद जब स्कूल में देखा गया तो स्कूल का कमरा अंदर से बंद था जब दरवाजा तोड़ा गया तो वो फांसी के फंदे पर झूल चुके थे।
वहीं एक सुसाइड नोट पड़ा हुआ था। जिसमें तीन व्यक्तियों का जिक्र था की उनसे इन लोगों ने एक चेक लेकर उसे बाउंस करा कर उन्हें भरपूर तरीके से शरीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे जिससे आजिज आकर फांसी लगा रहा हूँ. मेरी मौत के जिम्मेदार यही तीनों हैं.
आत्महत्या का कारण
बता दें कि जानकारी के अनुसार मृतक शिव कुमार विश्वकर्मा ने तेज प्रताप सिंह,रानू सिंह और रविंद्र सिंह से ब्याज पर पैसा लिया था। तेज प्रताप सिंह से दो लाख रूपये लिए थे जिसका ब्याज सात लाख साठ हजार वापस कर चुके थे। ,रानू सिंह से बीस हजार लिया था जिसका ब्याज सहित एक लाख चालीस हजार वापस कर दिए थे। और रवींद्र सिंह से पैत्तिस हजार लिए थे जिसका ब्याज सहित दो लाख पैत्तिस हजार वापस कर दिया था। लेकिन तीनों आरोपी इतने के बाद भी संतुष्ट हुए और बार बार जान से मारने की धमकी देते थे जिससे तंग आ कर उन्होंने आत्महत्या कर लिया।(Maharajganj News)
Pitru Paksha 2022: इस डेट को है सर्वपितृ अमावस्या, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
Bihar Police Exam Result: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया, देखें रिजल्ट
--Advertisement--