महराजगंज- मार्च तक चलेगा पोषण अभियान, कलेंडर जारी

img

महराजगंज॥  आगामी मार्च माह तक पोषण अभियान चलेगा। इसके लिए कलेंडर जारी कर दिया गया है। अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामुदायिकगतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। विभिन्न गतिविधियों के लिए तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गयी है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्धारित तिथियों को सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित करें तथा लाभार्थी समूहों को लाभान्वित करें।

nutrition campaign

जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी सीडीपीओ अपने अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रभावी रूप से सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित कराएं।

यह गतिविधियां होंगी आयोजित

वजन दिवस: सभी केन्द्रों पर आगामी सात दिसंबर, चार जनवरी, पहली फरवरी, तथा पहली मार्च 2022 को वजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन 0-5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा।

अन्नप्राशन दिवस: नौ नवम्बर, 28 दिसंबर, आठ फरवरी व 29 मार्च को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन कराया जाएगा।

किशोरी दिवस: 23 नवम्बर व 22 मार्च को किशोरी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-14 वर्ष की स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को एनीमिया से बचाव तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी दी जाएगी।

वाश डे: आगामी 30 नवम्बर, 22 फरवरी को वाश डे के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी आयु वर्ग के बच्चे, किशोर किशोरी, महिलाओं ,पुरुषों तथा पंचायत राज के सदस्यों को ‘सुमन-के’ विधि से हाथ धुलने का तरीका बताया जाएगा।

सुपोषण दिवस: आगामी 25 जनवरी को सुपोषण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार को पौष्टिक आहार, खान-पान एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गोदभराई दिवस: 14 दिसंबर, 11जनवरी तथा आठ मार्च को गोदभराई दिवस आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रथम त्रैमास की गर्भवती को पोषण पोटली देकर मनाया जाएगा। इस अवसर पर धात्री माताएं तथा मातृ समिति की सदस्य भी उपस्थित रहेंगी।

Related News