टीम इंडिया के मेन केच- ऋषभ ने जो दो महीने में किया, वो लोग सारी जिंदगी नहीं कर पाते

img

इंडिया टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के विरूद्ध श्रंखला जीतने के बाद रिषभ पंत का खासतौर पर जिक्र किया। मुख्य कोच ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने जो दो महीनों में किया, लोग वो अपने पूरे जीवन में उसका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इंग्लैंड को चार टेस्ट मुकाबले की श्रंखला 3-1 से हराने के साथ ही इंडिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। अब 18 जून को इंडिया का मैच फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ होगा।

रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि रिषभ ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर रन बनाए और इसके बाद इंग्लैंड के विरूद्ध घरेलू श्रंखला में एक सेंचुरी और दो हाफसेंचुरी लगाई। विकेटकीपिंग में उन्होंने सुधार किया है और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया। 21 साल की उम्र में मुझे भी ऐसी सफलता मिली थी, इसलिए मैं इससे खुद को जोड़ सकता हूं। आईपीएल के बाद उन्होने किसी और से ज्यादा कठिन ट्रेनिंग करी। उसके परिणाम वो ही नहीं देख रहे हैं, सारी जहान देख रहा है।

मुख्य शास्त्री ने आगे कहा कि जब आपके पास नेचुरल मैच विनर की योग्यता होती है तो ये क्रिकेट के नजरिए से शानदार है। मुझे लगता है कि पिछले दो महीनों में उन्होंने जो इंडिया के लिए किया है, वो जीवन भर कोई भी नहीं करेगा। उनकी कीपिंग शानदार रही। टीम अब 12 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के विरूद्ध 5 मुकाबलों की टी-ट्वेटी सीरीज खेलेगी।

 

Related News