img

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के अतरौलिया क्षेत्र में छठ पूजा की खुशियां चंद मिनटों में चीख-पुकार में तब्दील हो गईं। बताया जा रहा है कि सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देते समय छोटी सरयू नदी के तेज बहाव में चार किशोर बह गये। किशोरों को नदी में बहता देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशोरों को बाहर निकाला लिया लेकिन एक किशोर का अभी तक को पता नहीं चला है, जिसकी तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के भरसनी गांव के पास से निकलने वाली छोटी सरयू नदी के किनारे हर साल की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा (Chhath Puja) का आयोजन किया गया था। ऐसे में सुबह में उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद कुछ किशोर नदी के जाकर एक-दूसरे पर पानी फेंकने लगे तभी चार किशोर बहाव की चपेट में आ गए और डूबने लगे।

किशोरों को डूबता देख वहां मौजूद परिजन और ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और वे अपने स्तर से लड़कों को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस पर उन्होंने आनन्-फानन में पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया कई थानों की फोर्स और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशोरों को सकुशल निकाल लिया लेकिन चौथा किशोर अभी भी लापता है। (Chhath Puja)

एसपी ने कहा- सरपंच ने नहीं दी थी सूचना

पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया का कहना है कि घटना की खबर मिलते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और 3 किशोरों को सकुशल निकाला गया है, जबकि एक की तलाश चल रही है। लापरवाही के सवाल पर उन्होने कहा कि इस स्थान पर पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है इसकी कोई जानकारी ग्राम प्रधान या किसी ग्रामीण ने थाने को नहीं दी। उन्होंने कहा कि सरपंच ने यहां पर होने वाले छठ पूजन (Chhath Puja) की सूचना दी होती तो यहां भी पर्याप्त व्यवस्था की जाती है और हादसे को टाला जा सकता था।

Hansika Motwani: इस शख्स के साथ शादी रचाने जा रही हैं हंसिका मोटवानी, यहां जानें डेट और मिस्ट्री मैन का नाम

Full Page Screenshot TIPS: अब स्मार्टफोन में भी चुटकियों में ले सकेंगे फुल पेज Screenshot, बस फॉलो करने होंगे कुछ आसान टिप्स

--Advertisement--